News Nation Logo

देश के जानें माने कैश फ्लो एक्सपर्ट जगमोहन सिंह के कैश फ्लो समिट में पहुंचे हजारों उद्योगपति

एरोसिटी स्थित होटल पुलमैन में देश के जानें माने कैश फ्लो एक्सपर्ट सीए जगमोहन सिंह द्वारा कैश फ्लो समिट का आयोजन किया गया। जगमोहन सिंह कैश फ्लो एक्सपर्ट होने के साथ-साथ जेएसए ऑनलाइन के संस्थापक भी हैं।

By : Brand Stories | Updated on: 05 Mar 2024, 06:24:07 PM
cash flow expert

Jagmohan Singh cash flow summit (Photo Credit: Social Media)

highlights

"लोगों को बिजनेस में मुनाफा कमाने के गुर सिखाना इस समिट का उद्देश्य"- सीए जगमोहन सिंह

लोगों के सामने जेएसए कैश फ्लो मॉडल प्रस्तुत किया गया

नई दिल्ली:

एरोसिटी स्थित होटल पुलमैन में देश के जानें माने कैश फ्लो एक्सपर्ट सीए जगमोहन सिंह द्वारा कैश फ्लो समिट का आयोजन किया गया। जगमोहन सिंह कैश फ्लो एक्सपर्ट होने के साथ-साथ जेएसए ऑनलाइन के संस्थापक भी हैं। इस समिट का आयोजन लोगों के सामने जेएसए कैश फ्लो मॉडल प्रस्तुत करने तथा बिजनेस में मुनाफा कमाने के तरीकों से परिचित करवाना ताकि उनके जीवन में आर्थिक मजबूती बनी रहे। जेएसए ऑनलाइन एक कैश फ्लो हेल्पलाइन है जहां लोगों को अपना बिजनेस ज्यादा मुनाफे वाला बनाने के गुर सिखाए जाते हैं। सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक चले इस समिट में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, रायपुर, रांची से आए करीब 1 हजार से ज्यादा व्यवसाय मालिकों ने हिस्सा लिया, जिनमें लघु और मध्यम आकार के व्यापार मालिक (एसएमई बिजनेस) शामिल थे। साथ ही अमेरिका और कनाडा से आए व्यापारियों ने इस समिट में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई। इस आयोजन के बारे में जगमोहन सिंह ने कहा, " इस कैश फ्लो समिट का उद्देश्य लोगों के सामने जेएसए कैश फ्लो मॉडल प्रस्तुत करना था ताकि वह अपनी वित्तीय स्थिति में अनुशासन और मजबूती ला सकें। इसलिए हमने लोगों को ऐसी महत्वपूर्ण तरकीबें बताई हैं, जिनकी मदद से उन्हें कभी व्यापार में पैसे की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।" गौरतलब है कि सीए जगमोहन सिंह के पास इस क्षेत्र में 23 वर्ष का अनुभव है और उनकी लिखी किताबें फाइनेंशियल फ्रीडम विद फाइनेंशियल कंट्रोल तथा नेटवर्थ काफी प्रसिद्ध हैं। इस समिट के दौरान इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से विशेषज्ञों ने भी हिस्सा लिया ।

For all the Latest Brand Stories News, Brand Stories Hindi News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

First Published : 05 Mar 2024, 06:24:07 PM

Videos